न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
बॉलीवुड गायक सुरेश वाडेकर और अमित कुमार के साथ पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर, फिरोज़ खान, कुलविंदर बिल्ला और हरभजन मान भी ।
29 नवंबर को प्रवेश निःशुल्क
इस बार कलाग्राम में लगने वाला मेला बहुत ही आकर्षक होने वाला है । कलाग्राम में जहां मेले की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही हैं वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए बड़े बड़े गायकों को आमंत्रित किया जा रहा है । जहां 29 नवंबर शुक्रवार को उद्घाटन के दिन लोक कलाओं पर आधारित शानदार प्रस्तुति होगी वहीं उस के बाद मशहूर सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अपनी प्रस्तुति देंगे । पिछले सालों से ये परंपरा रही है कि मेले के पहले दिन कोई प्रवेश शुल्क नहीं रखा जाता, इस बार भी उसी परम्परा को बरकरार रखा गया है ।
30 नवंबर को गुरनाम भुल्लर अपनी प्रस्तुति देंगे । 1 दिसंबर रविवार और 8 दिसंबर रविवार बॉलीवुड सिंगर्स के नाम रहेगा । 1 दिसंबर रविवार को पद्मश्री सुरेश वाडेकर और उनकी पत्नी पद्मा वाडेकर प्रस्तुति देंगी वहीं मेले के अंतिम दिन 8 दिसंबर को अमित कुमार मेले की रौनक बढ़ाएंगे । अन्य पंजाबी गायकों में, 2 दिसंबर को कुलविंदर बिल्ला, फिरोज़ खान 4 दिसम्बर को, हरभजन मान 7 दिसंबर को अपनी शानदार प्रस्तुतियों से ट्राई सिटि के लोगों का मनोरंजन करेंगे ।
उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और चंडीगढ़ के कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस मेले में 3 दिसंबर को हिमाचली नाइट होगी जिसमें हिमाचल की प्रसिद्ध गायिका गीता भारद्वाज और गायक काकू राम ठाकुर अपनी प्रस्तुतियां देंगे । 5 दिसंबर को उत्तराखंड के इंदर आर्य अपनी गायकी से महफिल को सुर सुशोभित करेंगे । 6 दिसंबर को कश्मीर के लोक गायक गुलज़ार अहमद गनई और जम्मू के चमन लहरी जम्मू और कश्मीर की गायकी के रंग प्रस्तुत करेंगे ।
गायकी के अतिरिक्त दिन भर देश भर से आए लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे । प्रातः कालीन समय में स्कूली बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा और उनके लिए सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाएगी तथा इनाम भी दिए जाएंगे ।
खाने पीने के अनेक स्टाल होने के साथ साथ लगभग 200 के आसपास हथकरघा और हस्तशिल्प की स्टाल्स होंगी जहां से दर्शक अपनी पसंद की वस्तु खरीद सकते हैं ।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो