न्याय परिक्रमा, पंचकूला, मोरनी, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिककर हिल्स में युवा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय की कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विभिन्न भूमिका निभाई। सरपंच की भूमिका रेखा शर्मा ने, ग्राम सचिव की भूमिका निशा शर्मा ने निभाई। यह प्रोग्राम एसीईआरटी गुरुग्राम के निर्देशानुसार करवाई गई। इस अवसर पर डाईट पंचकूला की टीम भी उपस्थित रही। उन्होंने इस प्रोग्राम की प्रशंसा की। इसकी तैयारी करवाने में मुख्य सहयोग श्यामलाल, प्रवक्ता,राजनीतिक शास्त्र एवं हिंदी प्रवक्ता मोनिका सैनी की रही । विद्यालय की इंचार्ज पूनम हुडा , प्रवक्ता दलबीर सिंह भी उपस्थिति रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो