सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने महिला से कानों के कुण्डल लूटने वाले एक शातिर झपटामार लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से लूटे गये कुण्डल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना जनकपुरी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 11 नवम्बर को वादिया श्रीमती ममता देवी पटवाल पत्नी उम्मेद पटवाल अर्पित विहार कालोनी जनता रोड थाना जनकपुरी की तहरीर पर दो अज्ञात लडको के खिलाफ वादिया की माता जी के कानो के दोंनो कुण्डलो को झपट्टा मारकर छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। थाना जनकपुरी प्रभारी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिरोही के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नौगजापीर के पास से शातिर लुटेरे कर्मचन्द पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम भारापुर भौरी थाना बाहदराबाद जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से लूटे गये कुण्डल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली। जबकि आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी कर्मचन्द शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व उत्तराखण्ड राज्य में लगभग दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो