सहारनपुर। कोतवाली नकुड़ पुलिस ने धोखाधड़ी के मामलें में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर एक टैक्ट्रर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
कोतवाली नकुड़ प्रभारी अविनाश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 सितम्बर को वादी अलीशेर पुत्र श्री भूरा निवासी मौ. बंजारान रणदेवा रोड कस्बा व थाना नकुड़ की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी का ट्रैक्टर प्लाट से चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना नकुड पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री गौतम ने बताया कि विवेचना में अलीशेर ने षडयन्त्र के तहत धोखाधड़ी कर अपना ट्रैक्टर 13 मई को अमित कुमार को बेच देने के उपरान्त फर्जी तरीके से तहरीर तैयार कर ट्रैक्टर चोरी होने की मनघडन्त कहानी बनाकर 29 सितम्बर को थाना नकुड पर फर्जी अभियोग पंजीकृत कराया था। श्री गौतम ने बताया कि आज उनके व अतिरिक्त निरीक्षक सिराजुद्दीन के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर नकुड़ अम्बेहटा रोड़ पर बन्द पड़े भटटे से आरोपी अलीशेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी की निशानदेही पर एक ट्रैक्टर बरामद कर लिया। पूछताछ में दबोचे गये आरोपी अलीशेर ने बताया कि उसने महिन्द्रा ट्रैक्टर फाइनेन्स पर खरीदा था। फाइनेन्स का रूपया वापस ना देना पड़े। इस लिहाज से उसने ट्रैक्टर को बेच दिया था तथा झूठा मुकदमा लिखवा दिया था। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो