सहारनपुर। कोतवाली गंगोह पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 105 ग्राम अवैध स्मैक व एक छोटा इलेक्ट्रोनिक कांटा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना गंगोह प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व मंे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास से एक शातिर नशा तस्कर सालिम पुत्र शकूर निवासी ग्राम बौडपुर थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से 105 ग्राम नाजायज स्मैक व एक इलेक्ट्रोनिक कांटा बरामद किया है। पुलिस ने नशा तस्कर का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो