सहारनपुर। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित शिविर में 50 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये।
हकीकत नगर छोटा चौक पर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड का एक शिविर लगाया गया, जिसमें सीनियर सिटीजन के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाया। शिविर में लगभग 50 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये। संस्था के पदाधिकारी वीरेंद्र बहल ने बताया कि बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठाएं और किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर अपना निशुल्क इलाज कराये। उन्होंने वृद्धजनों से अपील की कि वह अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनाएं। शिविर में अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, आरके हांडा, अजय, वीरेंद्र बहल, रविंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो