सहारनपुर। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने कहा कि एक दिसम्बर को अमृतसर में भगवान वाल्मीकि मूर्ति स्थापना समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद से लगभग 500 श्रद्धालु रेल मार्ग एवं बसों के द्वारा भारी संख्या में अमृतसर के लिए रवाना होंगे।
रेलवे स्टेशन स्थित प्राचीन भगवान वाल्मीकि मन्दिर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने कहा कि एक दिसम्बर को भगवान वाल्मीकि मूर्ति स्थापना दिवस समारोह में भावाधस भारत के राष्ट्रीय मुख्य संचालक वीरेश विजय दानव की अध्यक्षता में पूरे देश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु अमृतसर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद से लगभग 500 श्रद्धालु व संगत रेल मार्ग एवं बसों द्वारा अमृतसर पहुंचेगी। उन्होंने हरियाणा व आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण को लागू किये जाने पर आभार जताया। उन्होंने मांग की कि अन्य प्रदेशों की सरकार भी शीघ्र ही आरक्षण में वर्गीकरण लागू करें, ताकि वंचित अनुसूचित समाज को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि भावाधस लगातार समाज के अन्दर से अन्ध विश्वास, नशाखोरी पाखंडवाद, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, अज्ञानता, रुढ़िवादी कुप्रथाओं को जड़ से खत्म कर समाज को जागरूक करने और भगवान वाल्मीकि और महापुरुषों की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। इस दौरान जिला वाल्मीकि सभा सहारनपुर के चुनाव पर भी चर्चा की गई। इस दौरान विशम्बर सिंह, बृजमोहन सूद, राहुल बोहत, प्रीतम प्रेमी, सुनेश समर्पित, सुलेख चन्द, आनन्द बिरला, डेविड, अजय ढिलोढ, हिमांशु चांवरिया, राजकुमार बिरला, सुशील भारती, विकास महरोल, मुकेश कुमार, सन्नी, सन्त प्रकाश, राजकुमार, रमन कुमार, हुकम चन्द, पारस, निकुंज बिरला आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो