सहारनपुर। स्व. महावीर सिंह राणा मैमोरियल पुस्तकालय सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं समेत विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
अंबाला रोड स्थित एक सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विगत् 30 जून को हुयी क्षत्रिय इतिहास प्रश्नोत्तरी परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले मेधावियों समेत शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्यों आदि में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने समाज के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह पढ़ लिखकर अपने समाज और परिवार का नाम पूरे देश में रोशन करें। उन्होंने पुस्तकालय के माध्यम से छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरुक करने एवं शिक्षा द्वारा प्राप्त होने वाली सफलताओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा ही युवाओं के व्यक्तित्व को निखार सकती है और उसको नयी दिशा दे सकती है। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 51000, द्वितीय पुरस्कार 31000, तृतीय पुरस्कार 21000, चतुर्थ पुरस्कार 11000 व पंचम पुरस्कार 5100 रुपये एवं क्रीड़ा, चिकित्सा, प्रशासनिक, सामाजिक व व्यापार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप राणा रामखेड़ी व संचालन मास्टर नेत्रपाल सिंह व मास्टर राकेश पुण्डीर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में डॉ.विक्रम सिंह पुण्डीर, डॉ.राजकुमार सिंह, डॉ.उदयराज सिंह, डॉ.प्रवीण सिंह, डॉ.दिनेश सिंह, डॉ.सौरभ सिंह, डॉ. अमित चौहान, सियाराम राणा, कान सिंह राणा, दिग्विजय चौहान, मानवीर सिंह, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, कुलबीर राणा, प्रियंवदा राणा, रविन्द्र राणा चेयरमैन, पुस्तकालय समिति से मा.कुलबीर पुण्डीर, अनिता पुंडीर, प्रशान्त पुंडीर, डॉ.विवेक सिंह पुण्डीर, विजय पुण्डीर, प्रवीण सिंह, शक्ति राणा, दुष्यंत राणा, रामसेतू राणा, मानू राणा, प्रशांत चौहान, अमित राणा, मोहित पुण्डीर, विभोर वत्स, बीडीओ दीपक पुण्डीर, निखिल आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो