न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
बच्चों की विभिन्न स्पेशलिस्ट द्वारा जांच समय की मांग – डॉ नीरज
सेक्टर 44, चंडीगढ़ में रविवार को फ्री पीडियाट्रिक सुपर स्पेशलिटी मेगा कैंप का सफल आयोजन किया, जिसमें बच्चों और उनके परिवारों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इस कैंप का ट्राइसिटी और आसपास के क्षेत्रों से 100 से अधिक परिवारों ने लाभ उठाया। इस मदरहुड मेगा कैंप में बाल रोग विशेषज्ञों के 11 सदस्यीय पैनल ने विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों में मुफ्त परामर्श दिए। इसमें ग्रोथ और डेवलपमेंट, नियोनेटलॉजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ईएनटी, पीडियाट्रिक सर्जरी और डाइटेटिक्स के विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराए गए, इस मौके पर कई कार्टून करेक्टर बच्चों के मनोरंजन के लिए मौजूद रहे
कैंप में शामिल विशेषज्ञ डॉक्टर: • डॉ. नीरज कुमार (एचओडी एवं चीफ कंसल्टेंट, नियोनेटलॉजी और पीडियाट्रिक्स) • डॉ. आशीष धर्मिक (चीफ कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक सर्जरी) • डॉ. कुणाल (कंसल्टेंट, नियोनेटलॉजी और जनरल पीडियाट्रिक्स) • डॉ. मोनिका छाजेड़ (कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी) • डॉ. सानिया जी. अग्रवाल (कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक एंडोक्राइनोलॉजी) • डॉ. अदिति पराशर (कंसल्टेंट, डर्मेटोलॉजी) • डॉ. निखिल मेहता (कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स) • डॉ. तरनदीप सिंह (कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी) • डॉ. सिंथिया कौर (कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक ईएनटी) • डॉ. लहर साहाई (कंसल्टेंट, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी) • डॉ. नीलू मल्होत्रा (कंसल्टेंट, डाइटेटिक्स)
इस अवसर पर,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. नीरज कुमार,व वर्तमान में एचओडी एवं चीफ कंसल्टेंट, नियोनेटलॉजी और पीडियाट्रिक्स, मदरहुड चैतन्य ने कहा:“यह मेगा कैंप हर बच्चे तक विशेष स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ट्राइसिटी के परिवारों तक पहुंचकर हम न केवल बीमारियों का इलाज कर रहे हैं, बल्कि बाल स्वास्थ्य के लिए समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा दे रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि माता-पिता को ज्ञान और संसाधनों से सशक्त किया जाए, ताकि वे अपने बच्चों की भलाई के लिए सही निर्णय ले सकें। इस कैंप को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया हमारे विश्वास को और मजबूत करती है कि सामूहिक प्रयासों से हम बच्चों के लिए स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।”
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो