न्याय परिक्रमा, जींद, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
डीएससी समाज ने ‘आरक्षण में वर्गीकरण’ का फैसला लागू करने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को शेर की संज्ञा दी
जींद के एकलव्य स्टेडियम में भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह में उमड़ी अपार भीड़ ने भाजपा पर लगाई मुहर
भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह ने हरियाणा की राजनीति में इतिहास रच दिया। डीएससी समाज के लोगों की उमड़ी अपार भीड़ ने भाजपा पर मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक से बढ़कर एक सौगातें डीएससी समाज को दी। वाल्मीकि जयंती समारोह में पूरे प्रदेश से डीएससी समाज के लोग आए हुए थे। जितने लोग पंडाल में कुर्सियों पर बैठे थे उससे कहीं ज्यादा पंडाल के बाहर खड़े होकर भाजपा के “जयकारे” लगा रहे थे। जींद के एकलव्य स्टेडियम में हुए इस समारोह के दौरान स्टेडियम की सीढ़ियां तक लोगों से भरी हुई थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणाएं करने में कसर नहीं छोड़ी तो डीएससी समाज ने भी भाजपा पर अपना विश्वास जताने में कंजूसी नहीं बरती। हरियाणा विधानसभा चुनाव का रुख बदलने वाले “पावरफुल डीएससी समाज” ने हुंकार भर दी है कि हरियाणा में भविष्य में सिर्फ और सिर्फ भाजपा की ही सरकार बनाएंगे। डीएससी समाज ने ‘आरक्षण में वर्गीकरण’ का फैसला लागू करने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी को शेर की संज्ञा दी। समाज के प्रबुद्ध जनों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शेरनी का दूध पिया है, इसी कारण हरियाणा आरक्षण में वर्गीकरण को लागू करने वाला देश का पहला प्रदेश बना है। डीएससी समाज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का जोरदार सम्मान किया, सैनी ने भी समाज को भरोसा दिलाया कि डीएससी समाज ने सम्मान की जो पगड़ी मेरे सिर पर रखी है, उसे मंदिर में रख कर पूजा करने का काम करेंगे। भाजपा और डीएससी समाज की कदम ताल से हरियाणा की राजनीति में नया इतिहास रचा दिया है। समारोह में उमड़ी भीड़ और दिलों में नायब सैनी के लिए भरी भावनाओं को देखकर साफ हो गया है कि डीएससी समाज ने अपना खून पसीना भाजपा के नाम कर दिया है। आने वाले समय में डीएससी समाज के रूप में भाजपा के पास मजबूत और बड़ा वोट बैंक नियमित रूप से जुड़ गया है। दशकों से अपने हकों के लिए संघर्ष करते आ रहे डीएससी समाज अपनी अनदेखी और हक मारे जाने से जितना आहम हुआ, अब उसका असर दिखने लगा है। कांग्रेस हो या इनेलो दोनों ही दलों ने आज तक डीएससी समाज को तबज्जों नहीं दी। अब भाजपा ने न केवल उनके हकों को सुरक्षित किया बल्कि और ज्यादा सुविधाएं और रोजगार देने का काम किया। ऐसे में अब दूसरे राजनीतिक दलों के पैरों तले की जमीन खिसक गई है कि जिस डीएससी समाज को वे कमजोर समझ रहे थे, उसी डीएससी समाज ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की हवा बदलने का काम किया।
राजनीतिक दलों के पैरों तले की जमीन खिसकी
‘आरक्षण में वर्गीकरण’ लागू होने के बाद हरियाणा की राजनीति में डीएससी समाज बड़ा कद लेकर उभरा है। कांग्रेस अपनी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा रही है, लेकिन हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने समारोह के दौरान चुटकी लेते हुए यह भी साफ कर दिया है कि हुड्डा की ईवीएम किसी और न ने नहीं बल्कि डीएससी समाज ने ‘हैक’ की थी। यहां हैक का अभिप्राय यह है कि डीएससी समाज ने हुड्डा को अपना नेता नहीं माना और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। इतने बड़े और मजबूत समाज की अनदेखी हुड्डा और कांग्रेस को चुनाव में महंगी पड़ी। इसी कारण चुनाव भी हारे। डीएससी समाज को हलका समझने की भूल इनेलो और कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी साबित हुई। अब दोनों ही राजनीतिक दलों के पैरो तले की जमीन खिसकी हुई है।
सौगात ही सौगात
भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने डीएससी समाज के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी। सैनी ने कहा कि सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती के लिए अनुसूचित जाति के लिए 20 प्रतिशत कोटा आरक्षित है, इसमें से 10 प्रतिशत कोटा वंचित समाज के लिए आरक्षित किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने सुनिश्चित किया कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्र समूहों को ही दिए जाएं। सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का भी गठन गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की है कि सफाई कर्मचारियों का वेतन जो 16 हजार से 17 हजार रुपये था उसे 26 से 27 हजार रुपये किया जाएगा। सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना मे मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये के बीमे का प्रावधान सरकार ने किया है। इसके साथ ही सरकारी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को पूरी छात्रवृत्ति देने का संकल्प भी लिया। नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे, इसलिए 48 लाख बीपीएल परिवारों को राशन देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत नवीनीकरण के लिए 8 हजार रुपये देने का काम भी सरकार ने किया। मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। सैनी ने कहा कि हिसार में छात्रावास भी बनाए जाएंगे।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो