जनसुनवाई में आयी 6 शिकायतों में से तीन का निपटारा
सहारनपुर। नगर निगम में आज जनसुनवाई में आयी छह शिकायतों में से तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान कुछ लोग अपने क्षेत्र की सड़कों व पुलिया आदि के निर्माण की मांग लेकर भी पहुंचे। जिनके सम्बंध में निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम में आज अपर नगरायुक्त मृत्युंजय सहित सभी विभागो के अधिकारियों ने शिकायतें सुनी। छह शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें चार शिकायतें सफाई सम्बंधी थी, तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। वार्ड संख्या एक स्थित संत रविदास छात्रावास देहरादून रोड की साफ सफाई के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी को भेजकर साफ सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड संख्या 28 डेरा संत भागमल जनकनगर में साफ सफाई कराने के लिए जयपाल सिंह तथा वार्ड 55 मिशन कम्पाउण्ड निवासी सुनील कुमार ने वार्ड में नालियों की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर नालियों की साफ सफाई करा दी गयी। इसके अलावा वार्ड 61 धोबी वाला आजाद कॉलोनी निवासी वसीम अंसारी ने कॉलोनी में पुलिया की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
वार्ड 52 मंगल नगर निवासी सुधीर भारती ने पेड़ों की कंटाई-छंटाई कराने के लिए पत्र दिया। जिस पर उद्यान प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा गया। वार्ड 48 आवास कॉलोनी निवासी कमल मोहन ने अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो