सहारनपुर। थाना सदर बाजार व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहे 50,000 रूपये के ईनामी हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त वसीम उर्फ मॉडल गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये अभियुक्त का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि विगत् 3 जून को वादी व पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक विवेक वेदवान की तहरीर पर कांस्टेबल दीपक कुमार द्वारा पेशी पर लाये गये अभियुक्त वसीम उर्फ माडल पुत्र मोबीन निवासी खान आलमपुरा थाना जनकपुरी के पुलिस अभिरक्षा से फरार हो जाने की सूचना पर थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेते हुए फरार अभियुक्त पर 50,000 रूपये का ईनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि कोतवाली सदर प्रभारी सूबे सिंह व स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद रावल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर उड़ीसा के जनपद पुरी के थाना सत्यावादी क्षेत्र से फरार चल रहे 50 हजार रूपये के ईनाम बदमाश वसीम उर्फ माडल पुत्र मोबीन को गिरफ्तार कर लिया तथा 24 नवम्बर को गिरफ्तार अभियुक्त की न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड स्वीकृत कराकर जनपद सहारनपुर लाया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या एचआर 01 एएन-7243 को बरामद कर लिया। श्री मांगलिक ने बताया कि दबोचा गया अभियुक्त वसीम शातिर किस्म व थाना जनकपुरी का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ में दबोचे गये अभियुक्त वसीम उर्फ माडल उर्फ जोन ने खुलासा किया कि वह थाना मण्डी से हत्या के मुकदमें में जिला कारागार मे बन्द था। जिसमंे उसे सजा होने वाली थी। जेल में मुलाकात के दौरान उसकी पत्नी उसे जेल से भागने का दबाव दे रही थी। जिस पर उसने जेल में मुलाकात के दौरान हुयी दोस्ती के चलते जीशान के सहयोग से पुलिस कस्टडी से भागने की योजना बनायी थी तथा उसी योजना के तहत जब 3 जून को जब वह हवालात से कोर्ट में पेशी के लिए जा रहा था तभी हवालात के बाहर से टीपू व सुहेल ने उसे घेर लिया था। इस दौरान वह अपने हाथ से हथकड़ी निकालकर कैटीन की तरफ भाग गया था तथा वह कोर्ट के बाहर मोहसीन व टीपू की मदद से फरार हो गया था। उसके बाद कुछ दिन कैराना में जीशान के घर रहने के बाद अपनी पत्नी व जीशान के साथ वह उडीसा चला गया था।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो