सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस ने मोबाइल झपटने की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन बरामद किया है। पुलिस ने दोनांे आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 8 नवम्बर को वादी सुरेश कुमार पुत्र सूरजमल निवासी तिवाया रोड छज्जपुरा थाना जनकपुरी की तहरीर पर तीन अज्ञात लड़कों के खिलाफ वादी का मोबाइल छीनकर भाग जाने के संबंध में थाना जनकपुरी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे स्थित सड़क दूधली मार्ग से दो शातिर लुटेरो गौरव पुत्र सुन्दरलाल व सुमित उर्फ काला पुत्र रमेश निवासीगण ग्राम दाबकी गुर्जर थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल व घटना मंे प्रयुक्त बाईक बरामद कर ली तथा दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो