सहारनपुर। टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन के बैनर तले कर अधिवक्ताओं ने प्रमुख सचिव जीएसटी को ज्ञापन सौंपकर जीएसटी में आ रही समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
स्थानीय दिल्ली रोड स्थित जीएसटी भवन में प्रमुख सचिव जीएसटी को सौंपे गए ज्ञापन में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कपूर ने कहा कि जीएसटी के वादो के निस्तारण के लिए कम समय दिया जा रहा है। महासचिव दीपक जैन ने अपील में रिमांड वाद के संबंध में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि सुनवाई के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया रहा है, जिस कारण व्यापारी वर्ग को न्याय नही मिल पा रहा है। इससे पूर्व कर अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंटकर प्रमुख सचिव जीएसटी का स्वागत भी किया। इस दौरान ज्ञानपाल गुप्ता, प्रदीप जैन, प्रवीण सूरी, रवि प्रकाश शर्मा, अंकित गर्ग, प्रियंका भारद्वाज, जावेद, राशिद सिद्दीकी आदि सदस्य मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो