हर घर जल योजना के अन्तर्गत डिस्ट्रीब्यूशन लाईन का कार्य पूर्ण हो चुके ग्रामों में जलापूर्ति करें चालू
खराब प्रगति वाले विभाग उच्चतर रैकिंग हेतु कार्यप्रणाली में लाएं सुधार
ओडीओपी टूल किट वितरण योजना के आधुनिकीकरण हेतु बनाएं प्रस्ताव
सहारनपुर। मण्डलायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पूरी सावधानी एवं सतर्कता के साथ परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स पर ध्यान देकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे बढे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि समाजिक कल्याण की योजनाओं में निरस्त आवेदनों की रैण्डमली जांच करवाई जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न हो।
मंडलायुक्त डा.हृषिकेश भास्कर यशोद सर्किट हाउस सभागार में सीएम डैश बोर्ड के आधार पर माह अक्टूबर के लिए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होने निर्देश दिए कि ए एवं ए प्लस रैकिंग वाले नवाचार करें तथा लक्ष्य वृद्धि पर प्रयास करें। उन्होने कहा कि मण्डल की रैंकिंग उच्चतर स्तर पर रहे इसके लिए सभी मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारी निरंतर प्रयास करें। बैठक के दौरान योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी के साथ ही उपस्थित हों।
डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि संचालित योजनाओं का लाभ समयबद्धता के साथ पात्र व्यक्ति एवं परिवार को मिले। उन्होने नेडा विभाग को निर्देश दिये गये कि स्ट्रीट लाईटों के लिए लक्ष्य बढाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए। शामली एवं मुजफ्फरनरग में प्रधानमंत्री फसल बीमा में कृषकों का पंजीकरण बढाने हेतु योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा इससे प्राप्त लाभ भी बताएं। स्कूलों के भवन निर्माण में गुणवत्ता की जांच संबंधित मुख्य विकास अधिकारी करवाएं।
मण्डलायुक्त चिकित्सा विभाग में एम्बुलेंस की संख्या बढाने तथा मैडिकल उपकरणों के रैगुलर मैंटेनेन्स, अपग्रेडेशन व रिपलेसमेंट की कार्यवाही के निर्देश अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये गये। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का जिलाधिकारी बैठक कर प्रगति के लिए निर्देशित करें। समाजिक वनीकरण में हाईवे के किनारे वृक्षारोपण के लिए योजना बनाने के निर्देश डीएफओ को दिए गये। निराश्रित गोवंश का संरक्षण करते हुए सुनिश्चित करें कि कोई भी निराश्रित पशु खुले में न घूमे। इस कार्य को बेहतर ढंग से करने हेतु वन विभाग का भी सहयोग लिया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि गोआश्रय स्थलों का विस्तार भी किया जाए। ओडीओपी टूल किट वितरण योजना के तहत संयुक्त आयुक्त उद्योग को ओडीओपी उत्पादों की बेहतर मार्किटिंग की जाए। इसके विस्तार के लिए संबंधित कारीगरों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने हेतु प्रयास किए जाएं। नहरों में टेल तक पानी पंहुचाने के संबंध में विभाग द्वारा दी गयी रिपोर्ट की जांच संबंधित सीडीओ द्वारा करने के निर्देश दिए तथा इसमें पारदर्शिता के दृष्टिगत योजना में तकनीक का इस्तेमाल किए जाने के संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा जाए।
मण्डलायुक्त ने पेंशन योजनाओं के संबंध में निर्देश दिए कि पेंशन संबंधी पत्रावलियों को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाए। वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए। कन्या सुमंगला योजना में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए। कृषि रसायन डीबीटी योजना के तहत उन्होने निर्देश दिए कि आमजन के बीच इसकी प्रवृत्ति को जानते हुए इसका विशलेषण किया जाए। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से भी क्षेत्रवार सलाह लेना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर संदीप भागिया, मुख्य विकास अधिकारी शामली विनय तिवारी, डीएफओ शुभम सिंह, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग,जल निगम सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो