न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
इंडिया पोस्ट, राजस्थान सर्किल के सहयोग से जयपुर में हर वर्ष आयोजित होने वाली तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्टैंप्स एग्जीबिशन का जूनियर हाल, सेंट जेवियर्स स्कूल, भगवानदास रोड, जयपुर में पुरस्कार घोषणा के साथ समापन हुआ। इंडिया पोस्ट ने ‘ईयर आफ दी कैमल्स (ऊंट) 2024 के अवसर पर एक विशेष स्लोगन पोस्टमार्क जारी किया । इंडिया पोस्ट, राजस्थान की पोस्टल सर्विस मुख्यालय की निदेशक अनुब्रत दास ने एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। स्कूल के छात्रों के अलावा कई अन्य स्कूली छात्रों सहित लगभ्ग 147 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ज्यूरी में चंडीगढ़ से वरिष्ठ फिलेटिस्ट डाक टिकट संग्रहकर्ता ओर स्टेंप कुलैक्टर फार बिगनर्स के लेखक राकेश वालिया शामिल थे। एग्जीबिशन के सफल आयोजन के लिये सेट जेवियर्स फिलैटली क्लब के अध्यक्ष समायरा सिंह को विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ साथ फिलैटली क्लब सेंट जेवियर्स स्कूल, जयपुर के ईचार्ज दिलीप श्रीवास्तव को एक मोमेंटो भेंट किया गया।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो