प्राधिकरण की बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णय
सहारनपुर। मंडलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण सहारनपुर की बैठक आहूत की गई। बैठक में एजेण्डा बिन्दु के अनुसार विभिन्न मदों पर विस्तार से चर्चा की गई, तदोपरान्त महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। मोटरगाडी अधिनियम 1988 की धारा-82(1) के अन्तर्गत 04 प्रार्थना पत्रों पर विचार करते हुए परमिटों को हस्तान्तरण की स्वीकृति दी गयी। मोटरगाडी अधिनियम 1988 की धारा-82(3) के अन्तर्गत परमिट धारक की मृत्यु के उपरान्त उनके वारिसानों से प्राप्त 01 प्रार्थना पत्रों पर विचार करते हुए स्वीकृति दी गयी है। परमिट पर वाहन पृश्ठांकन के लिए प्राप्त 01 प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए स्वीकृति प्रदान की गयी। अषोक कुमार पुत्र श्री रधुवीर सिंह निवासी बुढाना जिला मुजफ्फरनगर का परमिट संख्या- पीएसटीपी-450 मार्ग शाहपुर-नगवा-बुढाना-शामली को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। सम्भाग के ऑटो-टैम्पो के 06 माह से अधिक विलम्ब से प्राप्त 08 प्रार्थना पत्रों पर विचार करते हुए परमिट नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की गयी।मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा-86 के अन्तर्गत 03 वाहनों पर विचार करते हुए 03 चालानो पर 10,000/- रू0 अर्थदण्ड व 01 माह के लिए परमिट निलम्बित किया जाए और 04 से अधिक 09 चालान होने पर 20,000/- रू0 अर्थदण्ड तथा 01 माह के लिए परमिट निलम्बित किये जाने का निर्णय लिया गया। यू.पी.11ए.टी.-4952 के परमिट संख्या- 2023-एनपी-9138डी परमिट को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। जनपद शामली में ऑटो के केन्द्र निर्धारित किये जाने हेतु जिलाधिकारी, शीमली से अभिमत प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। परमिट शर्तों के विरूद्ध पाये गये 02 ऑटो परमिट धारकों पर नियमानुसार शमन शुल्क वसूल किये जाने के निर्देष दिये गये। ई-रिक्षा के सुलभ संचालन हेतु मार्गों को निर्धारित किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरक्त अन्य बिन्दुओं पर वाहन स्वामियो के प्रत्यावेदनों पर सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिये गये।बैठक में जिलाधिकारी सहारनपुर/सदस्य, संभागीय परिवहन प्राधिकरण श्री मनीष बंसल , उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र मेरठ/सदस्य संभागीय परिवहन प्राधिकरण, हरिशंकर सिंह,संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)/सचिव, संभागीय परिवहन प्राधिकरण देवमणि भारतीय, आमन्त्रित सदस्य वी0के0 सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहारनपुर एवं सम्भाग के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), यात्रीकर अधिकारी उपस्थित रहें।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो