सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने फर्जी रिलीज आदेश तैयार कर धोखाधडी से थाने से वाहन रिलीज कराने का प्रयास करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी कूटरचित रिलीज आदेश व एक मोबाइल बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 23 नवम्बर को खान/माइन्स निरीक्षक ने ट्रक नं.यूपी14एफटी-4295 को बिना वैध प्रपत्र के उप खनिज का ओवरलोड परिवहन करने के कारण ट्रक को सीज करके चौकी जन्धेड़ी थाना नानौता पर खडा कराया था। श्री पूनिया ने बताया कि वाहन स्वामी व एक अन्य व्यक्ति खान निरीक्षक सहारनपुर द्वारा निर्गत शमन शुल्क जमा होने के उपरान्त वाहन को रिलीज किये जाने का आदेश लेकर थाना नानौता आये। थाना नानौता पुलिस को उक्त आदेश संदिग्ध प्रतीत होने पर खान निरीक्षक सहारनपुर से वार्ता की गयी, तो आदेश फर्जी पाया गया, जिस पर खान निरीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए कूटरचित आदेश तैयार किये जाने के सम्बन्ध में थाना नानौता पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। श्री पूनिया ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक धीरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धोखाधडी से खान निरीक्षक कार्यालय का फर्जी कूटरचित रिलीज आदेश तैयार करके थाने से ट्रक रिलीज कराने का प्रयास कर रहे दो शातिर आरोपियों आसिफ पुत्र शाहबुद्दीन निवासी ग्राम जोला जनपद मुजफ्फरनगर व सौरभ कालरा पुत्र विजय कालरा निवासी हकीकत नगर थाना सदर बाजार हाल निवासी शास्त्री नगर हकीकत नगर थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियांे के कब्जे से एक फर्जी कूटरचित वाहन रिलीज आदेश व एक मोबाइल फोन बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया। पूछताछ में दबोचे गये आरोपियों ने बताया कि खनन विभाग द्वारा सीज किये गये ट्रक को रिलीज कराने के लिये करीब दो लाख रुपये शमन शुल्क जमा होता है। रकम बड़ी होने के कारण हमने योजना बनाई कि हम लोग फर्जी रिलीज आर्डर से गाड़ी छुड़वा लेगे। श्री पूनिया ने बताया कि वाहन स्वामी आसिफ, सौरभ कालरा व उसके अन्य साथियों ने मिलकर खान निरीक्षक कार्यालय का फर्जी रिलीज आर्डर तैयार कराया था। पुलिस ने दोंनो आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो