सहारनपुर। अबेकस फिंगर मैथ में 90 सैकण्ड में 150 शब्द की कैलकुलेशन करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इनफ्लुएंसर बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले होनहार छात्र रुद्र व लक्ष्य को जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सम्मानित किया।
जिलाधिकारी डॉ.मनीष बंसल ने इन्फ्लुएंस का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले मोन्ट फोर्ट स्कूल गागलहेड़ी के होनहार छात्र रुद्र व लक्ष्य को अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया। उन्होंने रुद्र व लक्ष्य की उपलब्धी की सराहना करते हुए लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी। इस अवसर पर एडीएफ रजनीश मिश्र, कॉलेज प्रबंधक पंकज गर्ग, ब्रैन बूस्ट टेबल के संस्थापक अरिहंत जैन, कॉलेज प्रबंधक कमेटी के सदस्य रवि गुप्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो