सहारनपुर। देवबन्द कोतवाली पुलिस ने नहर में मिली युवती की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियांे का चालान काटकर जेल भेज दिया।
एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाइन सभागार मंे पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् 26 नवंबर को वादिया आयशा पुत्री जाफर निवासी मौहल्ला रहमतनगर भायला रोड कस्बा व थाना देवबन्द की तहरीर पर मृतका के जीजा मारूफ पुत्र मौसम निवासी ग्राम अम्बेहटा हसनपुर, थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, भाभी नाजमा पत्नि शाकिर, मां बानो पत्नि जाफर व पिता जाफर पुत्र सुलेमान निवासीगण भायला रोड मौ.रहमतनगर कस्बा व थाना देवबन्द के खिलाफ वादिया की 18 वर्षीय बहन साइला को जान से मारकर शव को कही छिपा देने की सूचना के आधार पर थाना देवबंद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज देवबंद कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी सुनील नागर व महिला उपनिरीक्षक मिथलेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सहारनपुर से चारो नामजद आरोपियों जाफर, मारूफ, बानो व नाजमा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपियांे ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी छोटी साली सायला अपनी भाभी के भाई आरजू पुत्र लुकमान निवासी पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ से बार-बार मना करने पर भी बात करती थी तथा साईला की बहन आयशा उसका साथ देती थी। बार-बार समझाने के बावजूद सायला आरजू से बात कर रही थी, जिसके चलते योजना के मुताबिक विगत् 23 नवम्बर को जब सायला अपने कमरे में सोने चली गयी, तब योजना के तहत उसके कमरे में जाकर मैंने सायला का गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा शव को बोरी में बंद करके अपनी सास बानो के साथ बाईक पर जाकर गांव तिलफरा के पास नहर में फेंक दी थी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो