सहारनपुर। जेवी जैन कॉलेज के अध्यापक शिक्षा विभाग से बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को मानव मंदिर में भ्रमण कराया गया। छात्राओं ने मानव मंदिर पर रह रहे बुजुर्गों से बातचीत की तथा उनके अनुभव को साझा किया।
मानव मंदिर मंे छात्र-छात्राओं ने देखा कि सभी बुजुर्गों की अच्छे प्रकार से देखभाल की जाती है तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ अच्छे खाने-पीने की भी व्यवस्था है सभी वृद्धो की साफ-सफाई होती हैं। मानव मंदिर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है छात्र-छात्राओं ने देखा कि समिति ने सभी वृद्धो की देखभाल के इंतजाम बहुत अच्छे से किए हैं तथा बीमार होने पर डॉक्टर, ठंड में कपड़े व भोजन की व्यवस्था की गई है सभी छात्राओं ने सभी बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत किया अपनी और से जलपान की व्यवस्था भी की सभी जनों का आशीर्वाद लिया दितीय वर्ष के छात्र नितिन नंदिनी भारत और अन्य सभी छात्राओं ने इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की जिम्मेदारी को बहुत अच्छे प्रकार से निभाया। कार्यक्रम में छात्राओं के साथ शिक्षक विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर पूनम शर्मा, प्रोफेसर नीता कौशिक, प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार, सपना पुंडीर, वंदना सिंह व पूजा देवी उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो