सहारनपुर। व्यापारियों की जीएसटी सम्बन्धित विभिन्न समस्यायों के निराकरण की मांग को लेकर सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में सैंट्रल जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर ए.के.मित्तल से उनके कार्यालय में मिला।
महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने जीएसटी अधिकारी को अवगत कराया कि देश के व्यापारियों की जीएसटी व अन्य विभागों से सम्बन्धित अनेक समस्याएं हैं, जिससे व्यापारी वर्ग जूझ रहा है। व्यापारी हितों की रक्षा व उनकी समस्याओं के निदान के लिए भी व्यापारी मोदी सरकार की गारंटी चाहता है। व्यापारी व लघु उद्यमी एक दूसरे से जो माल की खरीद-फरोख्त करते हैं, यह उनका व्यापारिक मामला है, सरकार को भुगतान की समय-सीमा निश्चित करने की क्या आवश्यकता पड़ गयी। सरकार को माल की बिक्री पर जीएसटी व दूसरे करों का भुगतान किया जाता है, ऐसे में इन नियमों को लागू करना व्यापार व देशहित मंें नहीं है। श्री मित्तल ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि व्यापारी व विभाग एक दूसरे के पूरक हैं। व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर कराया जायेगा। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहंी होने दिया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विवेक मनोचा, स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, आर.के.मल्होत्रा, राजीव मदान, नीरज जैन, अनुभव शर्मा, कुबेर नरूला, देवेन्द्र चडढा, संजय भसीन, पुरूषोत्तम दुआ, रमन पोपली, सी.ए. भरत मिगलानी, नितिन चिलाना, पारस जैन व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो