सहारनपुर। आईआईए के चैैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना को डिविजनल रेलवे यूजर्स सलाहकार कमेटी अंबाला डिवीजन में सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। इस दौरान सभी उद्यमियों ने अनूप खन्ना का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए अंबाला डिवीजन के रेलवे अधिकारियों का आभार जताया।
आज आईआईए के कार्यालय पर अंबाला डिवीजन के रेलवे अधिकारी व रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी ने डिविजनल रेलवे यूजर्स सलाहकार समिति का मनोनीत कार्ड चैैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना को सौंपा। इस मौके पर अंबाला डिवीजन के सहारनपुर रेलवे अधिकारी डिप्टी स्टेशन अधीक्षक कामर्शियल हनीत सिंह, सीएमआई नीतिन बतरा, सीनियर सीसीटीईसी मंयक शर्मा एवं पूर्व चीफ कार्मिशयल इंस्पेक्टर प्रदीप गिल्होत्रा आदि उपस्थित रहे। चैैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना ने कहा कि डिविजनल रेलवे यूजर्स सलाहकार कमेटी का सदस्य बनने से उद्यमियों को जो रेलवे से अपेक्षाएं हैं, उसको वह सलाहकार कमेटी में रखकर उसमें इंप्लीमेंट करवाने का प्रयास करेंगे। साथ ही सहारनपुर के नागरिकों की रेलवे स्टेशन से संबंधित जो भी समस्याएं एवं अपेक्षाएं हैं उन्हें संज्ञान में लेकर कमेटी में रखकर उन समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास प्रमुखता से किया जायेगा। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, चैैप्टर सचिव ऋषभ अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स.हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अनुज कुमार जैन, विशेष आमंत्रित सदस्य अशोक गॉधी, पूर्व चैैप्टर चेयरमैन के0एल0 अरोड़ा, वीरभान भटेजा, सतीश अरोडा, परमजीत सिंह, विकास मलिक, अमित अरोडा आदि सदस्यो ने डीआरयूसीसी कमेटी में सदस्य के रूप में मनोनीत चैैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो