पॉलीथिनरोधी अभियान: सात कार्टून प्लास्टिक गिलास जब्त, 13 हजार जुर्माना
सहारनपुर। नगर निगम ने आज अंबाला रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान और हलवाई हट्टे में पॉलीथिनरोधी अभियान चलाया। अतिक्रमण अभियान के तहत दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान जब्त किया गया और जुर्माना भी वसूला गया। हलवाई हट्टे से सात कार्टून प्लास्टिक गिलास जब्त किये गये और जुर्माना भी लगाया गया।
नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में अंबाला रोड पहुंचा तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने थाना कुतुबशेर से घंटाघर तक दोनों साइड से अतिक्रमण हटवाया और सड़क पर फैले हुए सामान को जब्त कर लिया। जब्त किये गए सामान में एक ठेली, पांच बैंच, 18 कुर्सी तथा दो बाल्टी पेंट शामिल है। इसके अलावा तीन दुकानदारों से साढे़ तीन हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया। एक दुकान के सामने से सड़क पर सजायी गयी रंगबिरंगी पट्टियां भी हटवायी गयी। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व प्रर्वतन टीम तथा राजस्व निरीक्षक विकास आदि शामिल रहे। उधर, हलवाई हट्टे में प्रतिबंधित पॉलीथिन विरोधी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत तीन दुकानदारों से 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया और सात कार्टून प्लास्टिक गिलास जब्त कर निगम लाया गया। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक आशीष भी शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो