न्याय परिक्रमा न्यूज़ चंडीगढ़
चण्डीगढ़, (अच्छेलाल), श्रीराम सेवक युवा कला मंच संस्था के द्वारा केंद्रीय विहार, सेक्टर 48 में रामलीला मंचन के संदर्भ में एक बैठक रखी गई जिसका संचालन संस्था के अध्यक्ष विपिन जीत सिंह, अमन और प्रधान विकास सोनी एवं निर्देशक प्रदीप द्वारा किया गया। बैठक में बहुत बड़ी संख्या में चण्डीगढ़ और ट्राईसिटी के कलाकार शामिल हुए और इस वर्ष की रामलीला मंचन और दशहरे के लिए चर्चा की गई। इसके अलावा आने वाले दिनों में इन आयोजनों हेतु संस्था द्वारा रूपरेखा तैयार किए जाने पर भी चर्चा हुई।
ब्यूरों रिपोर्टः कुमार योगेश /अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो