व्यापारी प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को सौंपा
सहारनपुर। जर्जर विद्युत पोलो और नीचे लटकी तारो को ठीक कराये जाने की मांग को लेकर सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारी आज अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में चीफ इंजीनियर पावर कारपोरेशन पश्चिमांचल एस.के.अग्रवाल से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए समस्याआंे का निदान करने की बात कही।
दिल्ली रोड स्थित चीफ इंजीनियर पावर कारपोरेशन पश्चिमांचल के कार्यालय पर पहंुचे व्यापारियों ने विद्युत अधिकारी एसके अग्रवाल को निर्बाध विद्युत आपूर्ति व अच्छी वोल्टेज मिलने पर आभार जताया। अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि बैनर्जी मार्किट, दाल मण्डी तथा सर्राफा बाजार में विद्युत तारें नीचे लटकी है तथा जर्जर अवस्था में है, यहां तक विद्युत पोल भी झुके हुए हैं और टूटे हुए हैं, जिस कारण् बाजारों में हमेशा एक भय का माहौल बना रहता है। विद्युत तारों को अविलम्ब बदलवाया जाये तथा झुके हुए खंभों को ठीक करवाया जाये। इसके अलावा सोलर के बिलों में भी काफी दिक्कतें आ रही है। जांच करवाकर इन्हें ठीक करवाया जाये, ताकि आम लोगों को विद्युत की इन समस्याओं से निजात मिल सकें। विद्युत अधिकारी एसके अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनका शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया और कहा कि व्यापारियों की विद्युत समस्या का निदान वे अपने स्तर से शीघ्र ही करायेंगे। किसी भी व्यापारी का विद्युत सम्बन्धी उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी, अशोक, छाबडा, नीरज जैन, कुबेर नरूला, आर.के.मल्होत्रा, देवेन्द्र सिंह चडढा, पुरूषोत्तम सिंह दुआ, नवीन चिलाना, रमन पोपली, पारस जैन आदि शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो