तीन भवनों पर आगणन के दौरान वार्षिक मूल्यांकन कम पाया गया
सहारनपुर। नगर निगम में टैक्स जनसुनवाई दिवस पर आज आयी सभी चार शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। सुनवाई के दौरान आगणन करने पर तीन शिकायतकर्ताओं का टैक्स कम पाया गया, जिसमें आगणन अनुसार वृद्धि की गयी।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज अपर नगरायुक्त राजेश यादव व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने टैक्स शिकायतों की जनसुनवाई की। चार शिकायतकर्ता अपनी टैक्स सम्बंधी शिकायत लेकर पहुंचे। चारों शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। तीन शिकायतकर्ताओं ने निगम द्वारा अपने भवनों पर लगाए टैक्स को अधिक बताते हुए आपत्ति की थी लेकिन जब उनका मानक के अनुसार आगणन किया गया तो पाया गया कि उनके भवनों पर टैक्स कम लगाया गया है। आगणन के अनुसार तीनों शिकायतकर्ताओं के टैक्स में बढ़ोत्तरी की गयी है।
वार्ड संख्या 25 में भवन संख्या एएन/183 अभिषेक नगर निवासी मेघराज सिंह पुत्र सुल्तान सिंह के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए आगणन कर पाया गया कि उनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन रुपये 1515 कम है, आगणन के मुताबिक उसे बढ़ाकर 2644 रूपये किया गया। वार्ड संख्या 25 में भवन संख्या जीएन/19 गणेश नगर निवासी अजय गुप्ता पुत्र राधेश्याम के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 2187 रूपये था, आगणन के बाद इसे बढ़ाकर 2881 रूपये किया गया। इसी वार्ड के गांधी नगर में भवन संख्या जीएन/8ए की भवन स्वामी मंजू पाठक पत्नी राजकुमार पाठक के भवन का वार्षिक मूल्यांकन रुपये 5832 था, आगणन में यह कम पाया गया। जिसे आगणन के बाद बढ़ाकर रुपये 8812 किया गया।
इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 03 में भवन संख्या 1/6575 न्यू नवीन नगर निवासी बलवंती पत्नी मेघराज के भवन का वार्षिक मूल्यांकन रुपये 6415 था। आगणन के बाद इसे घटाकर रुपये 5949 किया गया। टैक्स जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव के अतिरिक्त मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो