सहारनपुर। मण्डलायुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2017 के अन्तर्गत मण्डल स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक में ब्याज उपादान व नेट एसजीएसटी आदि की प्रतिपूर्ति की वित्तीय सहायता को स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में मण्डलायुक्त के समक्ष संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अन्जू रानी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद सहारनपुर की संचालित औद्योगिक इकाईयों में मै.मदन इण्डस्ट्रीज, औद्योगिक आस्थान, देवबन्द, सहारनपुर को 1,75,134 रूपये, मै.शशी इण्डस्ट्रीज, देहरादून रोड, सहारनपुर तथा जनपद मुजफ्फरनगर की मै.शैलजा आयरन एण्ड स्टील्स प्रा0लि0, अरिहन्त रोड, मेरठ रोड, मुजफ्फरनगर को 27,38,935 रूपये, मै.सरल कैमटेक, जनसठ रोड, शेर नगर, मुजफ्फरनगर को 13,89,270 रूपये, मै.क्लैक्सा केमिकल्स प्रा0लि0, जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर को 35,78,706 रूपये सहित कुल 85,76,172 रूपये की ब्याज उपादान व नेट एसजीएसटी आदि की प्रतिपूर्ति की वित्तीय सहायता को स्वीकृति प्रदान की गयी।
एमएसएमई नीति-2017 के अन्तर्गत प्रदेश में नवीन पूंजी निवेश के माध्यम से रोजगार सृजन करते हुए अधिक से अधिक उत्पादन बढाने के उद्देश्य से इकाईयों को 05 वर्ष तक विविध मदों में जैसे- ब्याज उपादान, नेट एसजीएसटी, स्टाम्प ड्यूटी छूट आदि प्रोत्साहन नीति में प्राविधानित है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार कौशल, उपायुक्त उद्योग-मुजफ्फरनगर/शामली श्रीमती जैस्मिन, ज्वाइंट कमिश्नर-मुजफ्फरनगर सूर्यभान सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर (जीएसटी)-सहारनपुर नवीन कुमार, अमित पाठक, एलडीएम प्रवीण कुमार जमुआर, एलडीएम-मुजफ्फरनगर सुरेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सहारनपुर, यूपीकॉन, लखनऊ से नामित प्रतिनिधि डा.बनवारी लाल आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो