सरकार के शासनादेश का उल्लेख करते हुए निगम ने थाना पुलिस को लिखा पत्र
सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम अधिकारियों ने थाना सदर पुलिस को पत्र भेजकर विश्वकर्मा चौक से पेपर मिल रोड तक दोनों साइड से अतिक्रमण हटवाने के बाद उक्त क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखने को कहा है।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने थाना सदर पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि विश्वकर्मा चौक के निकट पेपर मिल रोड पर आये दिन अतिक्रमण समस्या सम्बंधी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर तथा क्षेत्रीय पार्षद द्वारा पत्र प्राप्त होते रहते हैं। इन शिकायतों के क्रम में महापौर व नगरायुक्त के निर्देश पर पेपर मिल की दोनों साइडो ंसे दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटा दिया जाता है लेकिन कुछ समय पश्चात दुकानदारों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा फिर से अतिक्रमण कर लिया जाता है। प्राय यह देखने में आ रहा है कि उक्त मार्ग पर बडे़ वाहनों के बहुत अधिक आवागमन और अतिक्रमण व जाम के कारण ही पेपर मिल रोड पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
थाना पुलिस को लिखे पत्र में मुख्य सचिव उप्र. शासन के 14 दिसम्बर 2012 के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि अतिक्रमण हटाये जाने के उपरान्त पुनः अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न न हो, यह व्यवस्था आपके स्तर से सुनिश्चित की जानी है। उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण या कब्जा न हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने की अपेक्षा पत्र में की गयी है।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो