सहारनपुर। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में आयोजित आशा सम्मेलन में नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी व सीएमओ डॉ.प्रवीण कुमार ने अच्छा कार्य करने वाली आशाओं को प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जनमंच सभागार में आयोजित आशा कार्यक्रम का शुभारंभ नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। आशा सम्मेलन में आशाओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित लघु नाटिका का भी मंचन किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार डबल इंजन की सरकार सभी बहनों के बारे में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है आज तक किसी भी सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जितनी आशाएं बहने हैं अगर उन्हें कभी भी किसी भी चीज की जरूरत हो तो वह उन्हें याद कर सकती हैं, क्योंकि उनके दरवाजे सदैव आशाओं के लिए खुले रहेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि जनपद की आशाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आशा सम्मेलन आयोजित किया गया है, ताकि वह अच्छे कार्य कर स्वास्थ्य सेवाओं में अपना योगदान देकर स्वास्थ्य सेवाओं को लाभ पात्र लोगों तक पहंुचा सकं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में अच्छे कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया है, ताकि अन्य आशाएं उनसे प्रेरणा लेकर अच्छे कार्य कर सकें। इस अवसर पर भारी संख्या में आशाएं मौजूद रही।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो