बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की दिलायी शपथ
सहारनपुर। यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सोफिया पब्लिक जूनियर हाई स्कूल एवं रोशनी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया गया।
आज ताहरपुर स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन ट्रैफिक इंचार्ज अमित तोमर, टीएसआई धर्मेंद्र, लिटिल एंजेल स्कूल प्रिंसिपल मनीष मंगल एवं नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, प्रिंसिपल शबाना रईस ने संयुक्त रूप से किया। यातायात जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए लिटिल एंजेल स्कूल के प्रिंसिपल मनीष मंगल, ट्रैफिक इंचार्ज अमित तोमर व टीएसआई धर्मेंद्र ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्रा अपना लक्ष्य निर्धारित कर लगन के साथ शिक्षा हासिल करें तथा अपने अभिभावकों से बाईक व स्कूटी जैसी कोई अनुचित मांग न करें, ताकि आने वाली अनहोनी से बचा जा सकें। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलायी।
स्कूल प्रिंसीपल शबाना रईस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और गोष्ठी में आये हुए सभी अतिथियों का आभार भी व्यक्त किया। नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने सभी बच्चों से पुलिस अधिकारियों द्वारा बताये गये आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने यातायात नियमों पर आधारित नाटक, गीत और पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज़र्रीन, शीबा, रिया, सीमा, शालू, शबनम, रितिका, उमा, बुशरा व अरीबा आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो