न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़ , ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
विजेताओं को विकसित भारत के लिए अपने दृष्टिकोण और विचारों को सीधे प्रधानमंत्री के सामने पेश करने का मिलेगा मौका : संजना वत्स
देशभर के साथ-साथ चण्डीगढ़ में भी माय भारत पोर्टल पर राष्ट्रव्यापी विकसित भारत डिजिटल क्विज प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण आरम्भ हो गया है। नेहरू युवा केंद्र, चण्डीगढ़ की जिला युवा अधिकारी एवं माय भारत पोर्टल की नोडल अधिकारी सुश्री संजना वत्स ने बताया कि विकसित भारत चैलेंज के राउंड 1 में एक अखिल भारतीय डिजिटल क्विज प्रतियोगिता 25 नवंबर से शुरू की गई है, जो कि 5 दिसंबर तक चलेगी। 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा माय भारत प्लेटफॉर्म पर इस क्विज प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इससे प्रतिभागियों के भारत के ऐतिहासिक महत्व के बारे में ज्ञान और जागरूकता का परीक्षण होगा। सुश्री संजना वत्स ने बताया कि विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता के विजेता बाद में लगभग 10 पहचाने गए विषयों पर निबंध व ब्लॉग लेखन प्रतियोगिता, एक राज्य-स्तरीय प्रस्तुति और अंत में भारत मंडपम में राज्य-स्तरीय विजेताओं की एक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के रूप में तीन और दौर से गुजरेंगे, जहां विजेता टीमें विकसित भारत के लिए अपने दृष्टिकोण और विचारों को सीधे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने पेश करेंगी। सुश्री संजना वत्स ने बताया कि विकसित भारत युवा नेता संवाद -राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 से संबंधित सभी विवरण माय भारत प्लेटफॉर्म https://mybharat.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने घोषणा की थी कि अगले साल 11 और 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान “विकसित भारत युवा नेता संवाद” आयोजित किया जाएगा। इस 2 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में 3000 युवा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण देश में कम से कम 1 लाख युवा नेताओं को विकसित करना है। इस प्रकार यह मंच नेतृत्व प्रतिभा तथा युवाओं की जरूरतों की एक झलक पेश करेगा और ‘विकसित भारत’ के उद्देश्य में योगदान देने में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों को परिभाषित करेगा। डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की पहचान करना और उनका पोषण करना है, उन्हें विकसित भारत के लिए अपने विचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। युवाओं के लिए एक प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत के भविष्य के लिए अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर होगा, जिससे राजनीति और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। डॉ. मंडाविया ने विकसित भारत चैलेंज में भाग लेने के लिए पूरे भारत से कम से कम 1 करोड़ युवाओं (15-29 वर्ष की आयु) को शामिल करने का लक्ष्य रखा है, जो भारत मंडपम में मुख्य कार्यक्रम की ओर एक प्रारंभिक दौर के रूप में कार्य करेगा।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो