सहारनपुर। संविधान दिवस एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के 96वें स्थापना दिवस के अवसर पर तेजस इंटरनेशनल स्कूल एवं सेंटमैरी स्कूल के अनुशासित छात्रों ने स्काउट गाईड के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी मनीष बंसल से मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए स्काउट गाइड के स्कार्फ, बैज व ध्वज भी सौंपा।
हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के स्टेट कमिश्नर मनोज सिंधी ने बताया कि 96 वर्ष पहले 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर संविधान की शपथ लेते हुए स्काउट गाइड की स्थापना की गई थी और तभी से स्काउट गाइड विद्यालय के छात्रों को विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर उन्हें अनुशासित बनाने के साथ-साथ देश निर्माण सेवा में भी आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने स्काउट गाइड के सभी छात्रों एवं अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह जनपद में स्काउट गाइड के प्रचार प्रसार को लेकर हर संभव सहयोग करेंगे। इस दौरान हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एलटी डॉक्टर मनोज सिंधी राज्य सचिव एवं ट्रेनिंग कमिश्नर उत्तर प्रदेश जिला कमिश्नर स्काउट अनुपम गुप्ता, जिला कमिश्नर गाइड सुषमा बजाज, इंद्रपाल सिंह, मुस्तकीम अंसारी, गौरव सिंह, तेजस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर एवं तहसील स्काउट प्रभारी हेमंत अरोड़ा, अवि कश्यप, आदित्य, पूर्वी, विराट राणा, केशव राणा, वीर चौधरी, अक्ष चौधरी आदि स्काउट छात्र उपस्थित रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो