सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने बाईक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से चोरी की बाईक बरामद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
कोतवाली सदर बाजार प्रभारी सूबे सिंह जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 9 मई वादी अंकित कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम ढायकी थाना नकुड़ की तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा वादी की बाईक चोरी करने के सम्बन्ध मंे थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री सिंह ने बताया आज उनके व उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छिदबना मोड़ से शाकम्भरी विहार आवास विकास वाले रास्ते से आरोपी तैय्यब पुत्र निसार निवासी मौहल्ला चौधरियान कस्बा व थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी तैय्यब ने बताया कि साल 2023 में एक बाईक आईटीसी के सामने दिल्ली रोड से चोरी की थी और पकडे जाने के डर से बाईक पर हरियाणा नम्बर प्लेट को लगा रखी थी। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो