सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर नकबजन आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे व निशानदेही पर चोरी के आभूषणों समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अक्टूबर को वादी दीपक जैन पुत्र स्व. सरेश चन्द जैन निवासी कृष्णाकुंज कालोनी, निकट दुर्गा मन्दिर गली नं0 4, भूतेश्वर रोड थाना मण्डी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर मे चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सुनील कुमार, अतुल कुमार, राज बहादुर राठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फुरकान की आरा मशीन के सामने से एक शातिर नकबजन विपुल सैनी उर्फ विशाल उर्फ डैनी पुत्र सतीश सैनी निवासी तोता चौक पीर के पास थाना कोतवाली मण्डी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही पर 05 जोड़ी पायल, 02 जोड़ी झुमकी, 02 अंगूठी, 02 मोबाइल फोन, एक सीसीटीवी डीवीआर, दो पेंट के डिब्बे बरामद किये गये। पूछताछ में आरोपी विपुल सैनी ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसके घर के पास कृष्णा कुंज कॉलोनी में एक मकान में चोरी की थी जिसमें हमें कुछ रूपये व ज्वैलरी मिली थी। बरामद दोनों मोबाइल के बारे में बताया कि करीब 3 महीने पहले उसने और उसके साथी ने आजाद कॉलोनी में एक घर में चोरी की थी वहां से हमे 04 मोबाइल व कुछ पैसे व एक जोड़ी सोने के कान के टॉप्स मिले थे। पेन्ट के डिब्बे के बारे में बताया कि करीब 20 दिन पहले रात में उसने व उसके साथी ने मिलकर अंसारी रोड सरदार की पेन्ट की दुकान से चोरी किये थे ये दो छोटी बाल्टी पेन्ट की मेरे हिस्से में आई थी व बरामद सीसीटीवी डीवीआर के बारे में बताया कि करीब 3-4 महीने पहले उसने और उसके अन्य साथी ने नेहरु मार्किट के पास एक शीशे की दुकान से चोरी किया था व उसी दुकान के गल्ले में रखे पैसे व 02 मोबाइल भी चोरी किये थे दोनों मोबाइल उसके अन्य साथी के पास है। आज वह चोरी के सामान को बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो