सहारनपुर। गांव मे टावर लगाये जाने के विरोध में आज ग्राम हलालपुर के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपते हुए टावर पर रोक लगवाये जाने की मांग की।
ग्राम हलालपुर के दर्जनों ग्रामीण आज एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और क्षेत्र मंे टावर लगवाये जाने का विरोध किया। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि गाँव हलालपुर मे जियो कम्पनी के ठेकेदार व वर्कर एक बड़े पैमाने पर रजनीश पुत्र वेद प्रकाश आबादी खेत में टावर लगवा रहा है। टावर के लगने से पूरे ग्राम वासियो को परेशानी हो सकती है जहा पर स्कूल भी है और ग्राम में हार्ट अटैक व गम्भीर बीमारी से पीड़ित मरीज भी हैं। पत्र में ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि पैसे के लालच में आकर एक ग्रामीण अपने खेत में टावर लगवा रहे है और ग्रामवालों के मना करने पर वह झगडे़ पर उतारू हो जाता है और ठेकेदार वर्कर ने रात के अंधेरे मंे वहां पर एक गड्ढा बना दिया है। ग्रामवासियो के विरोध करने पर आरोपी झगडा कर रहे है। जबकि ग्राम में पहले से ही कई टॉवर लगे हुये है। नये टॉवर की ग्राम मे कोई आवश्यकता नही है। किन्तु आरोपी रूपये के लालच में आकर जबरन टॉवर लगवा रह है। जो कि न्याय संगत नही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मनीष बंसल से गांव मंे टावर लगवाने पर रोक लगाने की मांग की। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने वालो में हरपाल, रवि कुमार, शेर सिंह, कुशलपाल, प्रीति, मुकेश, जसवन्त, विक्रम, अंकुश, राजेश, बिट्टू, नरेन्द्र, अशोक कुमार, पंकज, विरेन्द्र कुमार, राजेश, बाबूराम, अरविन्द्र, सोनू, जम्बूदास, राकेश, इलम, सोनू, नीटू समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो