लोहानी सराय व ढोली खाल में चला निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान
सहारनपुर। नगर निगम ने आज नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर ढोली खाल व लोहानी सराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर फैलाकर रखे गए टायर, लोहे का सामान व ड्रम आदि जब्त कर निगम लाये गए।
नगर निगम के अधिकारी आज दोपहर टैªक्टर ट्रॉली आदि लेकर जब ढोलीखाल व लोहानी सराय पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। कुंछ दुकानदारों ने आनन फानन में अपना सड़क पर रखा सामान उठाकर दुकान में डाल लिया। करीब दो दर्जन दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 18 टायर, लोहे का सामान, सड़क पर रखे ड्रम व जालियों का बंडल आदि सामान जब्त कर टैªक्टर में भरकर निगम लाया गया। एक दुकानदार से बारह सौ रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
निगम अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर सामान पाया गया तो सामान जब्त करने के अलावा भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। कार्रवाई के दौरान निगम के सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, प्रवर्तन दल के जवान तथा आर आई विकास आदि शामिल रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो