सहारनपुर। आईसीआईसीआई बैंक के जोनल हैड मयूर सिन्हा द्वारा सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला एवं कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी का पटका व पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। स्थानीय कोर्ट रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि बैंक व व्यापारी एक दूसरे के पूरक होते हैं। व्यापारी के बिना बैंक व बैंक के बिना व्यापारी अधूरा है क्योंकि व्यापारी को कारोबार व अपने प्रतिष्ठान चलाने के लिए बैंक की सहायता लेनी पड़ती है, तो वही बैंक जब व्यापारी को ऋण देगा तभी तो वह प्रगति करेगा। श्री मनोचा व श्री चावला ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक एक अग्रणीय हैं, बैंक व बैंक के उच्चाधिकारियों व स्टॉफ की कार्यशैली सराहनीय है, जिस कारण बैंक तरक्की कर रहा है तथा उपभोक्ताओं की पहली पसन्द बन चुका है। आईसीआईसीआई बैंक के जोनल हैड मयूर सिन्हा ने कहा कि बैंक द्वारा व्यापारियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ऋण देगा किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जायेगी। व्यापारियों का प्राथमिकता के आधार उनकी बैंक में ऋण सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करने को कटिबद्ध रहेगा। बैंक लोन में कोई समस्या नही आने दी जायेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी, बैंक के रिजीनल हैड मौ.फैजान, ब्रांच मैनेजर दानिश इब्राहिम, अशोक छाबडा, राजीव मदान, अनुभव शर्मा, देवेन्द्र चडढा, गुलशन अनेजा, विजयकान्त भल्ला, गौरव सिंघल, डी.के.गुप्ता, सरदार पप्पी सिंह के अलावा बैंक के अधिकारी आरएच टीएएससी-नीरज मल्होत्रा, आरएच वर्किंग महेश शुक्ला, आरएम बैंकिंग मोहित गर्ग मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो