न्याय परिक्रमा, पंचकूला, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी चंद गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री भारत भूषण भारती जी से चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में मिला। बैठक में भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर उन्हें बधाई दी गई। इस अवसर पर श्री भारत भूषण भारती जी से व्यापारियों के लिए रोजमर्रा में आ रही दिक्कतों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर उन्हें हरियाणा व्यापार मंडल के माध्यम से एक मांग पत्र भी प्रस्तुत किया गया हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजयलक्ष्मी चंद गुप्ता ने बताया कि दिसंबर माह में मुख्यमंत्री जी से समय निश्चित कर व्यापारियों का एक शिष्ट मंडल यथाशीघ्र भेंट करेगा और उन्हें हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर बधाई देगा और उनसे हरियाणा में एक विराट व्यापारी सम्मेलन का आयोजन करने के लिए समय और स्थान भी सुनिश्चित किया जाएगा। शिष्ट मंडल ने हरियाणा में वैट से संबंधित पिछले 7 वर्षों से पड़े पेंडिंग मामलों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई और इन मामलों को एक मुश्त निपटान हेतु अनेक सुझाव देते हुए एक सुझाव पत्र भी मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती जी को सौंपा गया । हरियाणा की अनाज मंडियों की समस्याओं को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। अनाज मंडियों में फसल के समय आने वाली समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें माल की बिकवाली के बाद माल को उठाने में लगने वाली देरी पर और उसमें आने वाली घटती को लेकर भी चर्चा की गई । मंडी में ढुलाई और उठाई, सिलाई और बारदाना समय पर न मिलने को लेकर भी आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। बे मौसम वर्षा के कारण होने वाले फसलों के नुकसान को लेकर अनाज मंडियों में फंडों की स्थिति, शैडो की स्थिति, नए शेडो के निर्माण के ऊपर चर्चा, स्ट्रीट लाइट ,सफाई और पानी की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। हरियाणा की समस्त मंडियों के अंदर आढ़ती और व्यापारियों को बैठने के लिए स्थान व्यवस्था सुनिश्चित हो इस पर भी चर्चा की गई। सबयार्ड की स्थिति को लेकर भी चर्चा की गई । हरियाणा व्यापार मंडल ने सुझाव दिया कि फसलों के सीजन के समय 24 घंटे तक यदि बिकी हुई फसल को नहीं उठाया जाता है तो उसमें घटने वाली फसल की जिम्मेवारी आढ़ती की नहीं होनी चाहिए। आढ़ती को केवल 24 घंटे तक का जिम्मेवार माना जाए और उसके बाद की जिम्मेवारी परचेज़र के जिम्मे लगाई जाए। बैठक बड़े ही स्वच्छ और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई और आने वाले समय में व्यापारियों के हित किस तरह से सुरक्षित हो सरकार इस बात के लिए कटिबद्ध है ऐसा आश्वाशन भर्ती जी की और से दिया गया। बैठक में हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजयलक्ष्मी चंद गुप्ता , हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण अग्रवाल, भिवानी व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक तोला जी , करनाल से प्रवीण सिंगला जी, टोहाना से संजय रेवाड़ी जी ,भिवानी से मामन चंद जी अग्रवाल जी , पंचकूला से सुधीराज जी और कैथल से सौरभ चौधरी जी शामिल थे।
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो