सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने नाबालिग युवती के अपहरण के मुकदमें में लगातार 22 वर्षों से फरार चल रहे 15000 रूपये के ईनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारांे के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि विगत् 16 जून 2002 को वादी की तहरीर पर आरोपी जुबैर पुत्र नसीम निवासी ग्राम चुडियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के खिलाफ वादी की नाबालिग पुत्री का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना गागलहेड़ी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम व उपनिरीक्षक लोकेश सिंह राणा, प्रवेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पिछले 22 वर्षाे से फरार चल रहे 15000 रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त जुबैर पुत्र नसीम को मेन रोड से ग्राम रुण्डाली को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। श्री जैन ने बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिये अपना नाम व पता छुपाकर फर्जी नाम विजय पुण्डीर पुत्र शिवशरण निवासी ग्राम झीबरहेड़ी पोस्ट कारवारी ग्रान्ट थाना पटेल नगर जिला देहरादून उत्तराखण्ड बनकर रह रहा था। इसके अलावा अभियुक्त ने अपने फर्जी नाम विजय पुण्डीर के नाम से हाईस्कूल व इण्टर के फर्जी कागज बनवाकर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, एटीएम, आई कार्ड आदि कागजात बनावाकर रह रहा था। पुलिस ने दबोचे गये अभियुक्त के कब्जे से जुबैर पुत्र नसीम निवासी ग्राम चुडियाला के पते का वोटर आईडी कार्ड तथा फर्जी नाम विजय पुण्डीर के नाम का एक आधार कार्ड , एक पैन कार्ड, दो ड्राईविंग लाईसेन्स, एक स्कूटी की आरसी, दो एटीएम, एक आईकार्ड ,एक मैरिज प्रमाण पत्र, एक वोटर आईडी व एक मोबाईल फोन बरामंद कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो