सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामलें में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना सरसावा प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 9 मई 2023 को वादी कलीराम पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम ननवाखेडी थाना नकुड़ की तहरीर पर आरोपी यशपाल पुत्र फूल सिंह व इलम चन्द पुत्र फूल सिंह निवासीगण मधुबन विहार कालोनी थाना सदर बाजार द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वादी की जमीन का बैनामा कर देने की सूचना के आधार पर थाना नकुड़ पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। श्री शर्मा ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मधुबन बिहार कालोनी से यशपाल व इलम चन्द को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनांे आरोपियांे का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो