छह कुंतल भैंस का मांस, तीन कटरे के सिर व कटान के उपकरण बरामद
सहारनपुर। कोतवाली मण्डी पुलिस ने अवैध रूप पशु कटान करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 कुन्तल भैंस का मांस, 03 कटरे के सिर, 12 पैर व कटान के उपकरण बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने गौकश का चालान काटकर जेल भेज दिया।
कोतवाली मण्डी प्रभारी नेमचन्द सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राज बहादुर राठी, सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कमेला कॉलोनी में कुरेशियाना मस्जिद के पास स्थित एक मकान के अंदर से अवैध रूप से पशुओ का कटान करने वाले शातिर आरोपी मोहम्मद जैद पुत्र जमशेद उर्फ भूरा निवासी कमेला कालोनी थाना मण्डी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अभियुक्त के तीन अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने मंे कामयाब रहे। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से तीन छूरी, एक कुल्हाडी, तीन रास रस्सी, लगभग 06 कुन्तल भैंस का मांस, 03 कटरे के सिर व 12 पैर बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली मण्डी पर धारा 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम व धारा 271/272 बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो