सहारनपुर। थाना कोतवाली नकुड़ पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो कट्टो में रखी 70 किग्रा. सरसो बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना नकुड़ प्रभारी अविनाश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वादी जसवीर त्यागी पुत्र हरफूल सिंह निवासी चन्द्रपाल खेड़ी थाना व कस्बा नकुड की तहरीर पर आरोपी जुल्फान पुत्र इरफान निवासी मौ.जोगियान कस्बा व थाना नकुड़ के खिलाफ वादी के घेर से रात्रि में 02 कट्टे (बोरा) सरसों वजन करीब 70 किलोग्राम चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री गौतम ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना चैकिंग के दौरान अम्बेहटा पीर रोड पैट्रोल पम्प के पास से आरोपी जुल्फान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के कब्जे से 02 कट्टे (बोरा) सरसो के बरामद किए। पूछताछ में दबोचे गये आरोपी जुल्फान ने बताया कि उसने रात्रि में मौ.चन्द्रपाल खेडी कस्बा नकुड़ मे बने एक घेर से इन दोनो सरसो के कट्टों को चोरी किया था, आज वह कट्टो को बेचने के लिये ई रिक्शा करके जा रहा था कि तभी पुलिस ने पकड लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो