बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला फूंक जताया रोष
सहारनपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलो.के विरोध में आज शिवसेना यूबीटी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला फूंक अपना रोष जाहिर किया।
शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता कोर्ट रोड स्थित सोफिया मार्केट पर एकत्रित हुए और जुलूस के रूप मंे नारेबाजी करते हुए घंटाघर चौक पर पहंुचे, जहां उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे है,ं उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं घरों मंे भी तोड़फोड़ की जा रही है, जिस कारण पूरे बांग्लादेश में हिंदू समाज पूरी तरह प्रताड़ित हो रहा है। लेकिन इस मामले पर बांग्लादेश सरकार ने पूरी तरह चुप्पी साधी हुयी है। जो सरकार की विफलता का परिचायक है। इस दौरान शिव सेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और केंद्र सरकार से इस मामले में हस्ताक्षेप कर हिंदुओं की रक्षा करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जिला प्रमुख रवि कुमार पंडित, महानगर प्रमुख चौधरी शुभम परमार, राजीव ठकराल, विजय सैनी, बंटी, रवि कुमार, मांगेराम, बल्ली कुमार समेत आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो