एक अन्य दुर्घटना में पति-पत्नी घायल
सहारनपुर। कोतवाली नकुड़ क्षेत्रान्तर्गत फंदपुरी-अम्बेहटा रोड पर एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया, जिससे एक मासूम बच्ची सहित तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दूसरी दुर्घटना में एक महिला और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार अलीपुरा निवासी अहसान अपने भाई शोयब और पत्नी आसमा के साथ सहारनपुर जा रहे थे, तभी फंदपुरी-अंम्बेहटा रोड पर मोहिदीनपुर भट्टे के पास पहुंचे, तो तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में शोयब, अहसान व दो साल की बेटी आयत की भी मृत्यु हो गई। अहसान की पत्नी आसमा गंभीर रूप से घायल हो गई। एक ही परिवार के तीन सदस्यो की मौत से गांव में मातम पसर गया और मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही, इस दुर्घटना के कुछ देर पहले एक और हादसा हुआ था, जिसमें खेडा अफगान निवासी रिहान और उसकी पत्नी इशरा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फंदपुरी और अंम्बेहटा चौकी की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सहारनपुर अस्पताल भेजा और मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम भी मौके पर पहुंचे और जांच की।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो