न्याय परिक्रमा, चंडीगढ़, ब्यूरो चीफ अच्छेलाल,
डेंगू की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से, एचडीएफसी बैंक व रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ में दो रक्तदान शिविर लगाए गए। यह रक्तदान शिविर चंडीगढ़ में सेक्टर 25 व सेक्टर 22 में लगाए गए। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर आरुषि साहनी के देखरेख में 118 यूनिट्स व ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरनजीत कौर गिल की देखरेख में 33 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। इस रक्तदान शिविर में एचडीएफसी बैंक से साहिल वधावन व रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ से ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने शिरकत करके डोनर्स का हौसला बढ़ाया।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से वरीन्द्र कुमार, राम कुमार गुप्ता, श्याम सुन्दर साहनी, सविता साहनी, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, मधु खन्ना व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे
ब्यूरों रिपोर्टः अच्छेलाल (चंडीगढ़)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो