यातायात नियमों का पालन न करने से,वाहन चालक होते है दुर्घटना का शिकारः एसएसपी
सहारनपुर। यातायात पुलिस द्वारा मनाये गये यातायात माह के समापन कार्यक्रम में वाहन चालको को यातायात के नियमों के पालन का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, एसपी देहात सागर जैन, एआरटीओ एम.पी.सिंह, सी.ओ.(द्वितीय) मुनीश चंद्र व सी.ओ.(सदर) रुचिगुप्ता, सी.एफ.ओ. प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रिया यादव, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान एवं समाजसेवी महेंद्र तनेजा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम मे वैष्णवी नृत्यालय के बच्चो ने कोरियोग्राफर रजना नैब एवं प्रिंसी प्रजेश के निर्देशन में गणेश वंदना प्रस्तुत की। नीर डांस एकेडमी के छात्र नीर टंडन ने कोरियोग्राफर रीतू टंडन के निर्देशन मे अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। पीच ग्रोव स्कूल के बच्चों ने सामुहिक नृत्य के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति दर्शकों को सचेत किया। नेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चे समीर गंगोलिया एवं मनप्रीत कौर ने यातायात नियमों के पालन से सम्बंधित भाषण देकर खूब तालियां बटोरी। योगेश पँवार के निर्देशन में मानसी अभिनय गुरुकुल के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। एस.पी.ट्रैफिक सिद्वार्थ वर्मा ने डाक्यूमेंट्री के माध्यम से यातायात के नियम का पालन न करने से होने वाले नुकसान दर्शाया उन्होंने बताया कि यातायात माह के विभिन्न स्कूलों मे कार्यक्रम आयोजित कर 18 हजार स्कूली बच्चों व 22 हजार वाहन चालकों को जागरूक किया गया तथा 27580 वाहनों का चालान काटकर 9 लाख शमन शुल्क वसूल किया गया।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी से किसी दूसरे व्यक्ति की जान जोखिम में पड़ सकती है। जीवन रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। यातायात पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए ही यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराती है। सड़क दुर्घटना होने से जब किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो उसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पडता है। यदि हम सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाते हैं। तो दुर्घटना होने के बाद भी अधिक शारीरिक हानि नहीं होती। उन्होंने कहा कि बच्चे यह ध्यान रखें कि जब भी अपने माता-पिता के साथ वाहन पर कहीं जाएं तो उन्हें सीट बेल्ट या हेलमेट पहनने के लिए अवश्य कहें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण ने कहा अधिकांश लोग यातायात नियमों का पालन न करने से दुर्घटना का शिकार होते हैं। दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है इसलिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा की सड़क दुर्घटना में कई लोग विकलांग हो जाते हैं। उन्हें जीवन भर पछताना पड़ता है। यातायात माह का उद्देश्य बच्चों एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कार्यक्रम में शामिल बच्चों शिक्षकों एवं सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने एवं दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान किया।
इस दौरान अतिथियों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी अमित तोमर, समाजसेवी गौरव गाबा, अश्वनी सुखीजा, रूही अंजुम, आरिफ खान, ट्रैफिक चीफ वार्डन डॉ.योगेन्द्र दुधेरा, रोबिन मिड्ढा, निशा शर्मा, अशोक मालिक, समाज सेवी अर्चित अग्रवाल, सिंपल मकानी, चेतना भूटानी, रीतू टंडन, प्रीति शर्मा, पूनम यादव, टी.एस.आई. लोकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, विजेन्द्र त्यागी, जितेन्द्र सिंह, मौहम्मद अमीर खान,हेड कांस्टेबल निखिल राठी, विनोद कुमार, अजय कुमार, अभिषेक शर्मा, प्रवीण कुमार, अजय राणा, निखिल कुमार, समाजसेवी अशोक मालिक के अलावा सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी, नेशनल पब्लिक स्कूल, सहारनपुर पब्लिक, केएलजी पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज, खालसा पब्लिक स्कूल, स्काउट एंड गाइड, एन.सी.सी. के मानसी अभिनय गुरुकुल, पीच ग्रोव स्कूल, महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के सैकड़ो की संख्या मे शिक्षक, स्कूली बच्चे एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश शर्मा ने किया।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो