सहारनपुर। मोन्ट फोर्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव के साथ मानव मंदिर स्थित वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वहां रहने वाले बुजुर्गो की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
गागलहेडी स्थित मोन्ट फोर्ट स्कूल के विद्यार्थियों का एक दल अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव के साथ मानव मन्दिर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचा, जहां उन्होंने बुजुर्ग व्यक्तियों की सेवा कर उनकी व्यथा को सुना । इस दौरान विद्यार्थियों ने बुजुर्गों के लिए अपने हाथ से बनाकर लाये गये खाने को खिलाया व अपने जेब खर्च से बचाए गए पैसों से फल व बिस्कुट आदि खरीद कर वितरित किए। अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव ने विद्यार्थियों को अपने बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि बुजुर्ग हमारे आदर्श होते हैं, हमें उनका हमेशा आदर करना चाहिए व उनके जीवन से सीख लेकर उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बदलते परिवेश में नई पीढ़ी संस्कारविहीन होती जा रही है। जिसके कारण हमारे समाज में वृद्धाश्रम का चलन बढ़ रहा है। स्कूल के प्रबन्धक पंकज गर्ग ने कहा कि बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना ही विद्यार्थियों के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है। प्रबंधक कमेटी के सदस्य रवि गुप्ता ने कहा कि आज का इंसान मतलबी हो गया है, वह अपने माता-पिता को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ देता है। इस वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग अपनों के ही ठुकराये हुए हैं। बच्चों में अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान पैदा हो, इसीलिए उनको वृद्धाश्रम में लाया गया है। इस दौरान प्रबंध कमेटी के सदस्य दिनेश गुप्ता, बृजेश गुप्ता, अवणी, इफला, अर्शी, फातिमा, सिमरन, रिद्धिमा, आस्था, कनिका, नव्या, अक्षत, ओजस, विधि, दिव्यांशी के अलावा कॉलेज के अध्यापक सारिका शर्मा, विभा शर्मा, मनोज यादव, प्रवीण, सोनू अमित आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो