सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय दिल्ली रोड स्थित स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ सीबीएसई के रिजनल आफिसर मनीष अग्रवाल, रिमाउण्ट ट्रेनिंग स्कूल एंड डिपो के कर्नल आरएस यादव एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आदेश सिसोदिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने स्पिक मैके के सहयोग से वंदना प्रस्तुत की। पी.जी. व नर्सरी के विद्यार्थियों ने बबली प्लम्स प्रस्तुत कर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। प्रधानाचार्या श्रीमती आदेश सिसोदिया ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। तत्पश्चात विक्टोरियस वाइब की शानदार प्रस्तुति ने सभी को तालियाँ बजाने के लिए विवश कर दिया। इसी कड़ी में स्कूली बच्चों ने वैस्टर्न डांस, पीकोक डांस, मैक्रोना, पंजाब का प्रमुख नृत्य भांगड़ा प्रस्तुत कर सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा में जिले में सर्वाेत्तम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अविषी अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। तदोपरान्त कक्षा तीन से लेकर कक्षा 12 तक की कक्षाओं में सर्वाेत्तम अंक प्राप्त करने वाले तथा कक्षा में गत सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राआंे से मन लगाकर व लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करने का आह्वान किया। इस दौरान भारी संख्या में स्कूली बच्चे, अभिभावक व शिक्षक मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो