सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में स्टेडियम, एथलेनिया, पाईनवुड व सैंट जोसफ की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया।
जनता रोड स्थित एकमे ग्लोबल स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ.साहिल सहगल और सचिव अमित कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में आशा मॉडर्न इंटरनेशनल, एथेंनिया, पाइनवुड, सरस्वती विहार, एकमे ग्लोबल, सैंट जोसफ, न्यू एरा अकादमी सहित अन्य क्लब की टीमों ने अनुशासन के साथ खेलते हुए उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया तथा एथेंनिया, पाइनवुड, सैंट जोसफ की टीमों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता में आयु वर्ग 17 वर्ष और ओपन वर्ग के विभिन्न स्कूलों एवं क्लब की लगभग 20 टीमों के 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान निर्णायक मण्डल के बृजेश कुमार, कार्तिक, सचिन चौधरी, अश्विनी, खेल प्रशिक्षक अभिषेक चौधरी, रविन्द्र कुमार शर्मा, गौरव चौहान, रविकांत धीमान, अंकित खोकर, नितिन भार्गव व सतीश कुमार, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी रंजीव सैनी, दिनेश चौधरी, नितिन सैनी, समीर खान, शाह नवाज, शाहिद आदि मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्टः मोनू कुमार (सहारनपुर)
हमारे यूट्यूब चैनल न्याय परिक्रमा न्यूज पर देखिए पूरा विडियो